फीट इंडिया फ्री डम रन बगारझोला से चोभर तक 3 किलोमीटर की दौड़।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
पत्रकार चन्द्र भूषण यदु की रिपोर्टिंग
साल्हेवारा – 40 वाहिनी आई टी बी पी पुलिस बल द्वारा तेज प्रताप सिंह कमाण्डेट निरीक्षक जी डी राम किंकर सिंह के नेतृत्व में 40 वाहिनी के द्वारा ग्राम बगारझोला प्राथमिक विद्यालय से ग्राम पंचायत चोभर तक फीट इंडिया फ्री डम रन दूरी 6.0के थीम के अंतर्गत 0.3 किलोमीटर की दौड़ की गई।

जिसमें ग्राम बगारझोला के स्थानीय बैगा जनजाति जनता ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। तेजभान सिंह कमाण्डेट के द्वारा जनता को फीट इंडिया फ्री डम रन के बारे में पुर्णत: जानकारी दिया गया। सभी बैगा जनजाति ग्रामवासी बगारझोला के सम्मलित हुये। तथा इस अवसर पर आई टी बी पी कैम्प के अधिनस्थ कर्मचारी अधिकारी एवं अन्य जवानों के द्वारा भाग लिया गया। उपस्थित स्थानीय जनता के द्वारा फीट इंडिया फ्री डम रन 6.0 के थीम के अंतर्गत दौड़ लगायी गई। ग्राम पंचायत चोभर के सरपंच गणेश धुर्वे एवं ग्राम वासी मोहित कुमार धुर्वे ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को आई टी बी पी के द्वारा गांवों में इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की जिससे आई टी बी पी के प्रति स्थानीय बैगा जनजाति आदिवासियों में विश्वास बढ़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग आई टी बी पी द्वारा आयोजित कार्यक्रम से प्रभावित हुए हैं।आई टी बी पी के द्वारा गांवों में इस तरह के आयोजनों को भविष्य में जारी रखने आश्वासन दिया है।