खरहट्टा पंचायत में कृषि सलाह केंद्र का रास्ता अतिक्रमण की चपेट में


पंडरिया: ग्राम पंचायत खरहट्टा में शासन एवं कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2019 में लगभग ₹17 लाख की लागत से निर्मित कृषि सलाह केंद्र भवन आज अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है।
यह भवन ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 10 गांवों — खरहट्टा, केशलमरा, पिपरखुटी, बोड़तरा खुर्द, छितापार कला, बेलमुडा, खैरवार कला, नवागांव, गजरी, सिरमागुड़ा एवं नवागांव हट्टा — के किसानों के लिए एक कृषि सूचना एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार का प्रमुख केंद्र है।
लेकिन अब भवन तक जाने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण (अतिक्रमण) कर लिया गया है।
पिछले तीन माह से लगातार शिकायतों के बावजूद न तो शासन और न ही स्थानीय प्रशासन, और न ही पंचायत स्तर पर कोई कार्रवाई की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थायी रूप से घर निर्माण कर दिया जाएगा, जिससे यह सरकारी संपत्ति पूरी तरह बेकार हो जाएगी।
किसानों ने कृषि विभाग, तहसीलदार और पंचायत से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा है कि यह अत्यंत निंदनीय है कि भाजपा शासनकाल में ही सार्वजनिक सुविधा के इस भवन का मार्ग अतिक्रमण का शिकार हो रहा है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का कार्य बाधित हो गया है।
ग्रामीणों की मांग
अतिक्रमण की तत्काल राजस्व जांच कराई जाए। मार्ग को मूल स्थिति में बहाल किया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर धारा 248 / 250 राजस्व संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। कृषि विभाग और पंचायत के अधिकारियों को लापरवाही के लिए जवाबदेह बनाया जाए।