कवर्धा में अवैध कब्जे को लेकर हाईवे जाम, दोनों पक्षों ने खुद पर डाला पेट्रोल.. 2 व्यक्ति ने आत्मदाह करने की दिया चेतावनी

कवर्धा में अवैध कब्जे को लेकर हाईवे जाम, दोनों पक्षों ने खुद पर डाला पेट्रोल.. 2 व्यक्ति ने आत्मदाह करने की दिया चेतावनी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: कबीरधाम जिले के दशरंगपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन किया. इस दौरान एक तरफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ ग्रामीणों ने खुद पर पेट्रोल डाल दिया, वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई रोकने के लिए कब्जाधारी परिवार ने भी खुद पर पेट्रोल डाल दिया.
क्या कहना है ग्रामीणों का: ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर अवैध कब्जा किया गया है, वहीं से उनके खेतों तक जाने का मुख्य रास्ता है, जिससे उनका ट्रैक्टर और कृषि उपकरण खेतों तक पहुंचता है. आने वाले कुछ ही दिनों में फसल की कटाई शुरू होनी है, इसलिए वे इस समय कब्जा हटाने की तत्काल मांग कर रहे हैं.
आत्मदाह की कोशिश: जब पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, तभी विवाद अचानक भड़क उठा. कब्जाधारी परिवार ने कार्रवाई रोकने की मांग की और पति-पत्नी समेत बच्चों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. इधर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में से भी 2 व्यक्ति ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए खुद पर पेट्रोल डाल लिया. इसके चलते दोनों ही जगह अफरा-तफरी मच गई.
मैं 20-22 साल से यहां काबिज हूं, हर साल मुरुम-मिट्टी डाल रहा था तब लोगों ने कुछ नहीं बोला, मैंने सरपंच के कहने पर रास्ता भी दिया है, फिर भी कुछ गांव के लोग परेशान कर रहे हैं, कब्जा खाली कराया गया तो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे- कब्जाधारी संजय वैष्णव
करीब 10KM लंबा जाम लगा: पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तुरंत दोनों पक्षों को रोका और स्थिति को संभालने में जुट गए. लगातार जारी इस तनावपूर्ण माहौल के बीच रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पिछले 6 घंटों से पूरी तरह से ठप है. करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे बसें, ट्रक और निजी वाहन कई घंटों से फंसे हुए हैं.
पुलिस और प्रशासन के लिए एक मुद्दा डबल चुनौती लेकर आया है. एक तरफ जहां, ग्रामीण सड़क जाम कर कब्जा हटाने की मांग करते हुए सड़क पर हैं तो दूसरी तरफ कब्जाधारी परिवार भी पेट्रोल, गैस सिलेंडर और माचिस लेकर बैठ गया है.