ChhattisgarhINDIAखास-खबर
ग्राम नचनिया में जिला पंचायत सदस्य हेमलता मंडावी और सरपंच तारा बाई धुर्वे ने तेंदू पत्ता श्रमिकों को चरण पादुका वितरित किए।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
ग्राम नचनिया में जिला पंचायत सदस्य हेमलता मंडावी और सरपंच तारा बाई धुर्वे ने तेंदू पत्ता श्रमिकों को चरण पादुका वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- तेंदू पत्ता श्रमिकों को चरण पादुका वितरण: जिला पंचायत सदस्य हेमलता मंडावी और सरपंच तारा बाई धुर्वे ने ग्राम नचनिया में तेंदू पत्ता श्रमिकों को चरण पादुका वितरित किए।
- सरकारी योजनाओं का प्रसार : उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि समाज के हर वर्ग को उनका हक मिल सके।
- समाज सेवा : इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों नेताओं ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और तेंदू पत्ता श्रमिकों के जीवन को सुधारने में योगदान देने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के प्रभाव:
- तेंदू पत्ता श्रमिकों को चरण पादुका वितरण से उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार होगा।
- सरकारी योजनाओं के प्रसार से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकेंगे और अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे।
इस प्रकार, जिला पंचायत सदस्य हेमलता मंडावी और सरपंच तारा बाई धुर्वे के प्रयासों से ग्राम नचनिया के तेंदू पत्ता श्रमिकों को लाभ पहुंचा और समाज में जागरूकता फैली।