पंडरिया : वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण करने कर सुरक्षा का संकल्प लिया

पंडरिया : वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण करने कर सुरक्षा का संकल्प लिया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के साथ 11 जुलाई शुक्रवार को नगर के गोपीबन्द पारा निवासी अशोक देवांगन व परिवार के सदस्यों ने गोपीबंदपारा तालाब में बरगद का एक पौधा रोपित कर लोगों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किय।
अशोक देवांगन व उनकी धर्मपत्नी मोहनी देवांगन का पहला वैवाहिक वर्षगांठ था।जिसके अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण किया तथा सभी लोगों को इस प्रकार के अवसरों पर पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने की अपील की।उन्होंने पौधों की सुरक्षा के साथ प्रतिवर्ष पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग सिंह ठाकुर, गोविंद रजक, चंद्रप्रकाश राजपूत, मोहन सिंह(राजू), राजीव श्रीवास्तव, एस एल कुर्रे,साथ मे परिवार के सुनील, माहि, सुमित, भौमिक, तुसांत उपस्थित उपस्थित थे।