पंडरिया महाविद्यालय मे समस्या अनेक..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन ..

पंडरिया महाविद्यालय मे समस्या अनेक..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा ।
नगर मंत्री राजेंद्र साहू ने बताया कि महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा गया । जिसमें प्रमुख रूप से कॉलेज में लगे सीसीटीवी का बंद होना , बॉयज वॉशरूम और गर्ल्स वॉशरूम में उचित व्यवस्था और नियमित रूप से साफ सफाई , बिना आईडी कार्ड के प्रवेश वर्जित , NEP 2020 के सिलेबस अनुसार पुस्तक की उपलब्धता एवं बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों के प्रवेश निषेध हो । सीसीटीवी बंद होने के कारण 30 जून को परीक्षा दिलाने आए एक छात्रा का मोबाइल चोरी हो गया जिसका अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
जिसमे प्रमुख रूप से नगर मंत्री राजेंद्र साहू, छात्र नेता राकेश चंद्राकार, संदीप साहू, सोनू साहू, थानेश महरा, राहुल साहू, समीर शर्मा, प्रशांत जायसवाल, संदीप साहू, आकाश साहू, रामास्र साहू, बहन गायत्री साहू, रामेश्वरी दुबे, हेमलता यादव, प्रीत तिवारी, उर्वशी जिसमे सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें.