महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी निर्देशों तथा कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशानुसार महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2026 को जिले में नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में “नशामुक्त भारत” की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर की उपस्थिति में जिला कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नशे से होने वाले दुष्प्रभावों तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई एवं नशा न करने हेतु उपस्थितजनों को समझाइश दी गई। अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति का संकल्प एवं शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही जिले के शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत रानी रश्मि देवी महाविद्यालय खैरागढ़, महाविद्यालय छुईखदान, सल्हेवारा, जालबांधा, अतरिया तथा शासकीय कन्या विद्यालय खैरागढ़ में भी नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज तथा समाज कल्याण विभाग से सहायक संचालक कमलेश कुमार पटेल सहित रामअवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन एवं अनिल साहू उपस्थित रहे।


