स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा का विशेष स्थान-ऋषि कुमार शर्मा

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन

सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का सम्मान

कवर्धा-आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किये जाने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर पालिका द्वारा दिनांक 29 सितम्बर से 2अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके तहत कचरा पृथकीकरण कर लोगों को जागरूक करना, डस्टबिन का उपयोंग करना एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई कर नागरिकों को जागरूक करने तथा क्यू आर कोड स्केन करवाकर महिला, पुरूष, वृद्धजन, विकलांग एवं परलैंगिक व्यक्ति से फीटबैक लिया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सुमित बाजार के सामने में स्वच्छता दीदियों द्वारा अपशिष्ट कला प्रदर्शनी कबाड़ से जुगाड़ कार्य्रकम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ गांधी जी एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्वयं द्वारा निर्मित पुष्प गुच्छ से स्वच्छता दीदीयों ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि शासन निर्देश के अनुक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। आज महात्मा गांधी जी, शास्त्री जी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का समापन कर स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश अंग्रेज जमाने से लोगों को दे रहे है, उन्होंने छुआ-छुत के भेद भाव को दूर किया। आप सभी के मेहनत के कारण आज पूरा शहर साफ सुथरा दिखता है। उन्होंने कहा कि कार्य तो सभी लोग करते है लेकिन जो पूरी लगन व ईमानदारी से अच्छा कार्य करते है उनका सम्मान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे कवर्धा शहर का नाम रौशन करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका कवर्धा हमेशा अग्रणी रहा है इसका पूरा श्रेय हमारे स्वच्छता टीम को जाता है। आप सभी लगन से अच्छा कार्य करे ताकि आगे भी पूरे देश मे हमारे कवर्धा नाम रौशन हो।
सफाई मित्र व स्वच्छता दीदियों के हुआ सम्मान
कबाड़ से जुगाड़ आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, नगर पालिका कवर्धा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कचरा संबंधित कार्य करने वाले उद्यमी सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया।
इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन, प्रमोद लुनिया, सुनील साहू, सन्तोष यादव,जाकिर चौहान, देवराज पाली, कौशल कौशिक, हिरेश चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा जी, उप अभियंता वीरेन्द्र कुमार नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, तेजस्विनी जीरापुरे, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, जिला समन्वयक संचित श्रीवास्तव, नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी, समस्त सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी ज्योति जांगड़े, निशा खान, सरोज कंडरा, गंगा पात्रे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा: अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन।

अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन। कवर्धा, 02 अक्टूबर 2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण […]

You May Like

You cannot copy content of this page