पोंडी:- अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाहीएनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

VIKASH SONI

कवर्धा :- चौकी पोड़ी थाना बोडला जिला कबीरधाम छग0

दिनांक 17/12/2023 अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही


एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
02 आरोपीयो के कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा एंव 02 नग एंड्रॉयड मोबाइल कुल जुमला कीमती 70000 रुपए को किया गया जप्त

जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी एवम् थाना प्रभारी बोडला श्री व्यासनारायण चुरेंद्रके दिशा निर्देशन मे चौकी क्षेत्र मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 16/12/202 को मोटर साइकल क्रमांक MP 20 ND 8930 से गांजा परिवहन करते लक्ष्मीकांत पिता ईश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी दुर्गा नगर जबलपुर एवं कुणाल झरिया पिता लोकनाथ झरिया उम्र 23 वर्ष शारदा मंदिर बेरला जिला जबलपुर मध्य प्रदेश के कब्जे से 5 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद कर
NDPs act के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इस कार्यवाही में Asi राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लोकेश खरे आरक्षक हेमंत भट्ट सटखोजन लहरें , रमेन चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा बोड़ला:- पुलिस ने ग्राम गांगचुआ जंगल किनारे खेत खार में रेड कार्यवाही कर 04 जुआरियों को दर दबोचा।

कवर्धा:- थाना – बोड्ला जिला कबीरधाम छत्तीसगढ्। • पुलिस ने ग्राम गांगचुआ जंगल किनारे खेत खार में रेड कार्यवाही कर 04 जुआरियों को दर दबोचा।• 04 जुआरियों से नगदी रकम 21,300/-रूपये, 52 पत्ती तास एक प्लास्टिक तिरपाल एवं 12 नग मोटर सायकल किया जप्त्।• जप्ती का विवरण – नगदी रकम […]

You May Like

You cannot copy content of this page