पेयजल की समस्याओं को लेकर फिर से ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
10 दिवस के अंतर्गत समस्या का समाधान नहीं होगा तो करेंगे अपने अपने घरों में भूख हड़ताल
बोड़ला : पेयजल की समस्याओं को लेकर फिर से ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन,क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं होता देख आखिरकार उन्हें कई बार मटकी और गुंडी लेकर धरने पर उतरना पड़ा। उन्होंने इससे पहले ,7 जून को प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम भी ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी।
ग्रामीणों ने कहा कि पानी की नहीं होने से कितने समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे हम ही जानते हैं। बिन पानी सब सून की कहावत चरितार्थ होते दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए समस्याएं उत्पन्न हो रही है। विभाग को ग्रामीणों द्वारा कई बार अवगत कराया गया, लेकिन विभाग में भी इन ग्रामीणों की एक न सुनी, आखिरकार ऐसी स्थिति में धरना-प्रदर्शन कर पानी की मांग को लेकर बैठना पड़ा। विकासखंड क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा नगर के तहसील चौक में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
इसके पहले कई बार समस्याओं को लेकर दे चुके हैं आवेदन ,लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।
गौरतलब है कि क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर पीएचइ विभाग द्वारा समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेने को लेकर ऐसी स्थिति निर्मित हुई, क्षेत्र की पेयजल की समस्याओं को लेकर बार-बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक व लिखित रूप में समस्या के समाधान के लिए विभाग का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया गया। लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा।
धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं का जोश देखते बनता था, उन्होंने पीएचइ विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन देने कार्यालय तक नारा लगाते पहुंची, इनमें जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी,कुमारी बाई उईके के साथ ब्लाक के नेउरगांव, तरेगांव, खरिया से पहुंची महिलाओं ने गांव में पेयजल की समस्या के लिए संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से रोष जताते हुए मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग शासन प्रशासन से की।
जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला के ग्रामों में पेयजल हेतु बोर खनन कार्य की आवश्यकता है उक्त ग्रामों में हेण्ड पंप खुदाई कर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कई आवेदन और कई बार निवेदन संबंधित विभाग एवं वरिष्ट अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पूर्व में भी 07 जून को हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था,और आज दिनांक 18 जून दिन शुक्रवार को भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
चंद्रवंशी ने बताया कि 10 दिवस के अंतर्गत समस्या का समाधान नहीं। किया जाता है तो पी.एच.ई. विभाग जिला कबीरधाम का घेराव किया जायेगा और समस्त ग्रामवासी अपने अपने घरों में बैठकर भूख हड़ताल कर धरना देंगे जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।
डी. डी. टी. पावडर सिचने वाले लेबरों को वापस कार्य पर रखने के लिए भी राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन
मजदूरों ने बताया कि , हम लोग लगभग 15 साल 20 साल, 40 साल से स्वास्थ्य विभाग बोडला में डी.डी.टी पावडर का छिडकाव कार्य कर रहे हैं. लेकिन इस वर्ष हमें बिना सूचना । दिये काम से निकाल दिया गया और पण्डरिया एवं लोहारा विख. के लोगों को काम पर रखा गया है। हम लोग विगत 40 वर्षों से बोडला स्वास्थ्य विभाग में पूरे जंगल क्षेत्र में डी.डी.टी. पावडर छिडकाव हमारे द्वारा किया जाता था, लेकिन आज हमें बिना सूचना के काम से निकाल दिया गया है। दूरू पिता अवधराम ग्राम गण्डईकला, श्यामलाल पिता जगरू धुदै ग्राम अमरौडी,भागवत पिता कन्हैया लोधी ग्राम बम्हनी,हिलेराम पिता अमरसिंह कुम्हकार ग्राम अमरौड़ी,मदन पिता बखरिया साहू ग्राम गण्डईकला यह सभी मजदूरों ने बताया कि 05 दिवस के अंदर हमें काम पर नहीं लिया जाता है “तो सामु स्वा. केन्द्र बोडला के प्रांगण में समस्त परिवार सहित भूख हड़ताल करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।
दिया अल्टीमेटम
महिलाओं ने विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत नेउरगांव, तरेगांव मैदान, खरिया के विभिन्न स्थानों में बोर खनन की मांग को लेकर क्षेत्र जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, बजरहा पटेल, मोहन धुर्वे जनपद प्रतिनिधि के साथ राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए मांग पूरा नहीं होने पर अपने-अपने घरों में भूख हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया। कार्यक्रम में काशी उईके, लव निर्मलकर, सुनील मानिकपुरी, रामविलास, अनिल झरिया, नितेश वर्मा, निलेश चंद्रवंशी, मंशा राम, सोमनाथ धुर्वे ,चंदन, परस सहित अन्य सहयोगी साथी आदि उपस्थित रहे।