भाखूर से देवानपटपर सड़क पूरी तरह खराब पांच साल से अधिक समय से रिन्यूअल नहीं।
पंडरिया के ग्राम भाखूर से देवानपटपर प्रधानमंत्री सड़क को बने पांच साल से अधिक हो चुका है परंतु रिन्यूअल कार्य नहीं होने के कारण जगह जगह से उखड़ चुका है बड़ा बड़ा गिट्टा और पत्थर निकल चुका है। ऊंची पहाड़ियों को काटकर बनाया गया रास्ता जिसमें एक तरफ खाई है कहीं कहीं दोनों तरफ गहरी खाई है। घुमावदार ऊंची पहाड़ी ऊपर से खराब रास्ता होने के का रण कभी भी कोई
अनहोनी की आशंका बनी रहती है। देवानपटपर पंडरिया विकास खंड के पर्यटक स्थल में आता है जो मैग्नैटिक
पहाड़ी के नाम पर फेमस है जहां पूरे छत्तीसगढ़ से
सैलानियों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि यहां गाड़ी
चढ़ाव की ओर न्यूट्रल पोजीशन पर अपने आप चढ़ने
लगती है जीरो गुरूत्वाकर्षण क यह नजारा को पर्यटकों को
कौतूहल आश्चर्य और रोमांच से भर देता है साथ ही यह सड़क छिंदीडीह,सारपानी तेलिया पानी जैसे बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम से जोड़ता है पर्यटन एवं प्राकृतिक दृष्टि से भरे इस क्षेत्र की उपेक्षा से ग्रामवासी बहुत परेशान हैं। शासन
प्रशासन को इस ओर ध्यान लिए जाने की आवश्यकता है।