पंडरिया:-भाखूर से देवानपटपर सड़क पूरी तरह खराब पांच साल से अधिक समय से रिन्यूअल नहीं।

VIKASH SONI

भाखूर से देवानपटपर सड़क पूरी तरह खराब पांच साल से अधिक समय से रिन्यूअल नहीं

पंडरिया के ग्राम भाखूर से देवानपटपर प्रधानमंत्री सड़क को बने पांच साल से अधिक हो चुका है परंतु रिन्यूअल कार्य नहीं होने के कारण जगह जगह से उखड़ चुका है बड़ा बड़ा गिट्टा और पत्थर निकल चुका है। ऊंची पहाड़ियों को काटकर बनाया गया रास्ता जिसमें एक तरफ खाई है कहीं कहीं दोनों तरफ गहरी खाई है। घुमावदार ऊंची पहाड़ी ऊपर से खराब रास्ता होने के का रण कभी भी कोई
अनहोनी की आशंका बनी रहती है। देवानपटपर पंडरिया विकास खंड के पर्यटक स्थल में आता है जो मैग्नैटिक
पहाड़ी के नाम पर फेमस है जहां पूरे छत्तीसगढ़ से
सैलानियों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि यहां गाड़ी
चढ़ाव की ओर न्यूट्रल पोजीशन पर अपने आप चढ़ने
लगती है जीरो गुरूत्वाकर्षण क यह नजारा को पर्यटकों को
कौतूहल आश्चर्य और रोमांच से भर देता है साथ ही यह सड़क छिंदीडीह,सारपानी तेलिया पानी जैसे बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम से जोड़ता है पर्यटन एवं प्राकृतिक दृष्टि से भरे इस क्षेत्र की उपेक्षा से ग्रामवासी बहुत परेशान हैं। शासन
प्रशासन को इस ओर ध्यान लिए जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Boris Johnson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जीता विश्वास मत, 211 में से 148 सांसदों ने किया वोट

Boris Johnson: कुछ सांसदों ने चिट्ठी लिखकर उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें विश्वास मत का सामना करना पड़ा।

You May Like

You cannot copy content of this page