नंदघर अगरीखुर्द (साजा ब्लाक ) मे निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया


नंदघर अगरीखुर्द (साजा ब्लाक ) मे निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया

बेमेतरा। नंदघर अगरीखुर्द (साजा ब्लॉक ) मे निःशुल्क मोतियाबिन जाँच एवं सामान्य रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 28.11.22 को बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के अंतर्गत स्थित अगरीखुर्द नंदघर (आँगबाडी़) में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान मे जागरूकता व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में अगरीखुर्द के साथ-साथ अन्य समीपस्थ ग्राम ओडिया ,तेंदो , बनियादिह, के लगभग 70 लाभार्थियों द्वारा लाभ लिया ,इस शिविर में बीपी टेस्ट , मोतियाबिन जाँच, ब्लड टेस्ट तथा जरुरतमंद लोगो को सर्दी- खाशी,बुखार की दवाई दिया गया।

इसके अतिरिक्त निःशुल्क मोतियाबिन आपरेशन के लिए लोगो को जागरूक किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्र चिकित्सक विनोद साहू , ANM कमलेश्वरी देशमुख, नंदघर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता , सावित्री देवांगन और सहायिका श्यामाबाई यादव का पूर्ण सहयोग रहा।

जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर प्रोग्राम छ ग के तहत बेमेतरा जिला के नन्द घर क्लस्टर कोआर्डिनेटर टकेश्वर साहू ,पंकज वर्मा, एवम सरपंच संजय चंद्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को स्वास्थ्य की प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए स्वस्थ रहो मस्त रहो की शुभकामनाएं दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में संविधान दिवस मनाया गया

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में संविधान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्टाफ के द्वारा संविधान निर्माण में प्रमुख योगदान देने वाले नायकों जिनमें गांधी जी, डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद , डॉ॰ अंबेडकर, पंडित नेहरु जी, के तैलचित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत कीं गई, इस् अवसर पर रंगोली, चित्राकला […]

You May Like

You cannot copy content of this page