CM भूपेश बघेल कुछ घंटों बाद लेंगे कलेक्टर्स की क्लास, प्रशासनिक गलियारों में हलचल, आज की बैठक पर टिकी सबकी निगाहें, इन मुद्दों पर होगा फोकस

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी प्रसाशनिक अफसर की लापरवाही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. इस बात का अंदाजा हाल ही में नारायणपुर के एसपी उदय किरण पर गिरी गाज से साफ लगाया जा सकता है. इन दिनों सीएम के सख्त तेवर साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में फ़िलहाल सभी की निगाहें आज होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में टिकी हुई हैं.

वहीँ प्रशासनिक गलियारों में भी खलबली मची हुई है. माना जा रहा है कि इस बैंठक के बाद जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी देखने को मिल सकता है. आज की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि इसके बाद सीएम भूपेश बघेल पुलिस अधीक्षकों की क्लास लेंगे। खैर… अब देखना ये होगा कि बैठक में क्या-क्या फैसले लिए जाते हैं?

सीएम बघेल अब से कुछ घंटों बाद यानि 11 बजे से संध्या 5 बजे तक न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री राजस्व से संबंधित शिकायतों, राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर लोक केन्द्रित प्रशासन निराकरण, गिरदावरी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धान खरीदी की तैयारी सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा करेंगे। बैठक में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी संभागायुक्त, कलेक्टर मौजूद रहेंगे।

सरकार की लाभकारी योजनाओ और इन मुद्दो पर भी करेंगे चर्चा

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन, गोधन न्याय योजना, गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल हब की स्थापना, चारागाह विकास, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन की प्रगति, वन अधिकार पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण, वन-धन, मिलेट मिशन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी, हाट बाजार क्लिनिक, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सस्ती दवा योजना, सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन एवं अधोसंरचना विकास, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, चिट फण्ड कम्पनियों से राशि की वापसी, सम्पत्तियों का चिन्हांकन एवं कुर्की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति, राजीव मितान क्लब, कौशल विकास, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति कोविड-19 के आगामी संभावित वेव से निपटने की तैयारी तथा आश्रम एवं छात्रावासों के अपग्रेडेशन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद्य विभाग में निकली 233 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास खाद्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही फ़ूड सेफ्टी विभाग ने विभिन्न अलग – अलग 233 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से […]

You May Like

You cannot copy content of this page