छात्रों से सीधे संपर्क करने एनएसयूआई कबीरधाम का “कॉलेज विजिट अभियान”।

VIKASH SONI

छात्रों से सीधे संपर्क करने एनएसयूआई कबीरधाम का “कॉलेज विजिट अभियान”


छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत मे विधानसभा चुनाव होने है जिसमे सभी दलों ने अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है।
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा कबीरधाम जिले के सभी महाविद्यालय के छात्रों से सीधे संपर्क करने 27 सितंबर से अभियान चलाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए बात हे स्वाभिमान के हमर पहिली मतदान के' तहद मेरा पहला मतदान कांग्रेस को अभियान चलाया गया है जिसके तहद एनएसयूआई कबीरधाम द्वाराकॉलेज विजिट अभियान’ के माध्यम से जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्रों के बीच पहुचकर छात्रहित व जनहित में किये कार्यो व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ से अवगत कराया जाएगा व एनएसयूआई से जुड़ने प्रेरित किया जाएगा।
एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष ने बताया कि जिले के एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी कॉलेज में छात्रों के बीच पहुचेंगे,कॉलेज में व्याप्त समस्या व छात्रों की सुविधा को लेकर छात्रों से बात किया जाएगा व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ से छात्रों को अवगत कराया जाएगा।
कॉलेज के अधिकतर छात्र पहली बार मतदान करने जा रहे है एनएसयूआई के इस अभियान का सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीमा कंपनी और शासन प्रशासन की मिलीभगत, वीरेंद्रनगर छेत्र के 17 गांव के किसान भटक रहे फसल बीमा की राशि के लिए -- कैलाश चंद्रवंशी

बीमा कंपनी और शासन प्रशासन की मिलीभगत, वीरेंद्रनगर छेत्र के 17 गांव के किसान भटक रहे फसल बीमा की राशि के लिए — कैलाश चंद्रवंशी 7 दिन में सोमवार तक भुगतान कराने का लिखित आश्वासन के बाद कलेक्टर ऑफिस के गेट से हटे किसान 7 दिन के अंदर भुगतान नही […]

You May Like

You cannot copy content of this page