जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

विश्वराज ताम्रकार,केसीजी।- कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का रहा लगातार प्रयास
– विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे, सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दिए.
– जिले के विप्लव साहू के 200 से अधिक कार्यकर्ता साथियों का समर्थन.
– राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित.
– विचारधारा और कार्यप्रणाली की समानता बड़ी वजह
– मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का किया अनुरोध.
– जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का दिया आश्वासन.
– जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 (मुढ़ीपार) से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते.
– खैरागढ़ ब्लॉक में तीन विजेताओं में सर्वाधिक अंतर 3600 वोट के अंतर से विजेता बने.
– जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति.
– छत्तीसगढ़ के एकमात्र जनप्रतिनिधि जिन्होंने अनेक विकास कार्यों के अलावा अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया.
– जिले की सबसे बड़ी नदी आमनेर में जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ का स्टॉपडेम पुल का निर्माण कराया.
– शिक्षा और जागरूकता रहा है पसंदीदा सेक्टर.
– शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में सुधार और परिवर्तन पर लगातार फोकस.
– युवाओं के मार्गदर्शन और एक्टिविटी के लिए लगातार करते रहते है सेमिनार
– शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर राजनांदगांव, भिलाई और नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में करते रहे हैं विविध आयोजन.
– इस कदम से तीनों जिले के राजनीतिक मिजाज में आएगा बदलाव, क्योकि विप्लव साहू अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरझु नगर में लाईट बंद भाजपा मंडल कुई कुकदुर ने सौंपा ज्ञापन

कुई कुकदुर-आज वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर के ग्राम पंचायत पुटपुटा का आश्रित ग्राम बिरझू नगर में पिछले कई दिनों से लाइट बंद है इस विषय को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल कुई कुकदुर के मंडल अध्यक्ष रति राम भट्ट के नेतृत्व में तहसील कार्यालय कुई कुकदुर में ज्ञापन सौंपा […]

You May Like

You cannot copy content of this page