जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश
विश्वराज ताम्रकार,केसीजी।- कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का रहा लगातार प्रयास
– विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे, सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दिए.
– जिले के विप्लव साहू के 200 से अधिक कार्यकर्ता साथियों का समर्थन.
– राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित.
– विचारधारा और कार्यप्रणाली की समानता बड़ी वजह
– मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का किया अनुरोध.
– जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का दिया आश्वासन.
– जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 (मुढ़ीपार) से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते.
– खैरागढ़ ब्लॉक में तीन विजेताओं में सर्वाधिक अंतर 3600 वोट के अंतर से विजेता बने.
– जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति.
– छत्तीसगढ़ के एकमात्र जनप्रतिनिधि जिन्होंने अनेक विकास कार्यों के अलावा अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया.
– जिले की सबसे बड़ी नदी आमनेर में जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ का स्टॉपडेम पुल का निर्माण कराया.
– शिक्षा और जागरूकता रहा है पसंदीदा सेक्टर.
– शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में सुधार और परिवर्तन पर लगातार फोकस.
– युवाओं के मार्गदर्शन और एक्टिविटी के लिए लगातार करते रहते है सेमिनार
– शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर राजनांदगांव, भिलाई और नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में करते रहे हैं विविध आयोजन.
– इस कदम से तीनों जिले के राजनीतिक मिजाज में आएगा बदलाव, क्योकि विप्लव साहू अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.