सहसपुर लोहारा अंतर्गत तालपुर आगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार.दिखा लोगों में उत्साह
AP न्यूज: सहसपुरलोहारा अंतर्गत आगनबाड़ी तालपुर मे वजन त्यौहार मनाया गया शून्य से 5 पांच वर्ष के बच्चों मे कुपोषण एक गंभीर समस्या देखने को मिलता है ,कुपोषण के कारण शारिरिक मानसिक बौद्धिक व सामाजिक विकास रुक जाता है जिसके कारण सम्पूर्ण जीवन प्रभावित हो जाता है। इस अवसर पर में बी.एम.ओ डॉ.संजय खड्सन ने कहा कि नौनिहालों को समय – समय पर लगने वाले टीके अवश्य लगवाने चाहिये बच्चों का समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने चाहिए ,बच्चों के पालको ने बताया बच्चों को कुपोषण कुचक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से यह वजन त्यौहार मनाया जा रहा है ,जिससे बच्चो के कुपोषण का आंकलन कर उन्हें आवश्यक पोषण आहार उपलब्ध कराया जा सके इससे बच्चों को जल्द कुपोषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी उन्होंने सभी पलको से अनुरोध किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी में लेकर आये व वजन कराने को कहा तथा साथ ही सभी किशोरियों को हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाने कहा। एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया एवं लोगों को भी वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया मुख्य रूप से कार्यक्रम में बी. एम.ओ डॉ.संजय खड्सन,परियोजना अधिकारी कृतिका सिंग,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,सहायिकाएं,और मितानिन, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, महिला पर्यवेक्षक,सरिता झा उपस्थित रहे।