15 नवम्बर को लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में होगा यूनिटी मार्च का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
सांसद संतोष पाण्डेय की मुख्य आतिथ्य में अटल गार्डन से कलेक्ट्रेट होते हुए प्राथमिक शाला धनेली तक निकलेगी पदयात्रा
खैरागढ़ 14 नवम्बर 2025// लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में युवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किए गए यूनिटी मार्च कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में 15 नवम्बर 2025, शनिवार प्रातः 9 बजे से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा जिले मे अटल उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली में निकली जाएगी। कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने पदयात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।


