शगुन पहले ही! भगवान जगन्नाथ और जनता का आशीर्वाद। जीत रहे है पांडादाह सीट – विप्लव साहू


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
शगुन पहले ही! भगवान जगन्नाथ और जनता का आशीर्वाद। जीत रहे है पांडादाह सीट – विप्लव साहू

खैरागढ़ / जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विप्लव साहू अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। विचार, समय और किये कार्य को अपना धन और उपलब्धि बताकर जनता से वोट मांग रहे हैं। प्रचार करते हुए अपने प्रयासों से पांडादाह जिला पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत/वितरित कार्यों को बता रहे हैं।
पांडादाह हाई स्कूल 60 हजार
बलौदापाठ बाबा भरतपुर 1.5 लाख
विक्रमपुर हेल्थ सेंटर 1. लाख
कांचरी हायर सेकेंडरी स्कूल 20 हजार
धौराभांठा हाई मास्क लाइट 1 लाख
इन्होंने जिला पंचायत विकास निधि से स्वीकृति पहले ही दे दिया था। इसी तरह विकासखंड खैरागढ़ के कामठा स्कूल के लिए 80 हजार दबका स्कूल के लिए 10 हजार का स्कूल बोर्ड अपने कार्यकाल में स्वीकृत किये थे।
विप्लव साहू का कहना है उन्होंने ही पहले ही भगवान जगन्नाथ और जिला पंचायत क्षेत्र को अपनी भेंट अर्पित किया है, इसीलिए जगन्नाथ प्रभु और जनता की कृपा उन पर अवश्य होगी।