ChhattisgarhKabirdham
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने ग्राम रोहरा केशव गौशाला का किया दौरा


पंडरिया: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने शनिवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम रोहरा में स्थित केशव गौशाला का दौरा किया। सांसद भगवान श्रीकृष्ण व गौमाता की आरती में शामिल हुए। गौमाता को फल खिलाया। सांसद ने कोरोना के मद्देनजर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। क्षेत्र के हालात की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण व टीकाकरण को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान छ.ग गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिसेसर पटेल, भाजपा पंडरिया मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राज, पूर्व महामंत्री योगेश शर्मा, संतोष गुप्ता, नरेश बांधवे सहित अन्य कार्यकर्तागण व ग्रामीणजन मौजूद थे।




