भगवान श्री महाकाल की बारात में शामिल होने नपाध्यक्ष ने की अपील


नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी
कवर्धा-महाशिवरात्रि के पावन पर्व में धर्मनगरी कवर्धा में कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिवमाता गौरी के दिव्य विवाह का भव्य आयोजन किया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने समस्त नगरवासियो, धर्मप्रेमियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर पहुंचकर शिव बारात में शामिल होकर भगवान शंकर व माता पार्वती के दिव्य विवाह में शामिल होकर पुण्य लाभ लेवें।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुढ़ा महादेव मंदिर प्रांगण से शिव जी की भव्य बारात निकाली जायेगी। उन्होनें बताया कि सिद्वपीठ भगवान श्री बुढ़ामहादेव मंदिर में कल दोपहर 2.30 बजे महाभिषेक होगा, बारात दोपहर 3.30 बजे से बुढामहादेव से निकलकर यूनियन चौक, करपात्री चौक, शीतला मंदिर, ऋषभ देव चौक, महावीर स्वामी चौक, ठाकुर देव चौक, मेन मार्केट, जय स्तंभ सिग्नल चौक, गायत्री मंदिर से होते हुए महामाया मंदिर पहुंचेगी। महामाया मंदिर भारतमाता सौंदर्यीकरण प्रांगण में भगवान शंकर की बारात पहुंचेगी। बारात में भूत प्रेत पिशाच एवं नंदी आदि बाराती बनेंगे। शिव गौरी विवाह स्थानीय महामाया मंदिर मे संपन्न होगा विवाहोपरांत भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शिव जी बारात एवं भस्म आरती मे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होने के लिए शिव भक्तो एवं समस्त जिलेवासियों से अपील की है।