माता की आराधना ज्योत जलाऐं ताकि जीवनपथ पर अंधकार दूर हो – ताम्रध्वज साहू


सपना चैधरी, शेफाली जरीवाला,श्वेता तिवारी के साथ भक्तिमय माहौल में जमकर थिरके बिलासपुर के पाँव

भाटिया फ्यूल्स एवं फाउण्डेशन क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा रास डांडिया का आयोजन

बिलासपुर । नव रात्रि पर्व पर भाटिया फ्यूल्स में रास डांडिया का शुभारंभ माता की आरती से करते हुये प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि नवरात्रि पर्व पर हम सब माता की आराधना करते हैं ज्योत जलाते हैं ताकि हमारे जीवनपथ पर अंधकार दूर हो के उन्होंने कहा कि नवरात्रि पार्व पर माता की आराधना के साथ ही स्वस्थ मनोरंजन के लिये पूरे देश में रास डांडिया किया जाता है। बिलासपुर शहर में भी भाटिया परिवार के द्वारा कई वर्षों से रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अयोजन समिति को इसके लिये बधााई भी दी और कहा कि नवरात्रि पर माता की आराधना करने से ऊर्जा का संचार होता है रास गरबा सुखद क्षण होता है। उन्होंने भाटिया फ्यूल्स के इस आयोजन की तारीफ करते हुये कहा कि आज एक मंच पर शहर के सारे लोग रास डांडिया कर रहे हैं। विधायक शैलश पाण्डेय ने भी भाटिया फ्यूल्स के इस आयोजन की तारीफ करते हुये कहा कि बिलासपुर में माता की आराधना के लिये नवरात्रि पर रास डांडिया का सफल आयोजन किया जा रहा है।

आज से फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के मैदान में रास डांडिया का शुभारंभ हुआ। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी रास गरबा किया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक धरमजीत सिंह, शैलेश पाण्डेय, आशीष छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, नागरिक बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी केंद्रिय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, शहर के वरिष्ठ नेता अनिल टाह, एसएसपी पारूल माथुर, अर्जुन तिवारी, डा. राजकुमार खेत्रपाल, अंबालिका साहू, नीतू नोतानी ने भी रास डांडिया का आनंद लिया। देर रात तक शहरवासी गुजराती तथा बालीवुड के गीतों पर रास डांडिया करते रहे। इस अवसर पर लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया के आयोजन को लेकर प्रिंस भाटिया एवं उनकी टीम की तारीफ की और कहा कि नवरात्रि पर्व पर देवी भक्ति में जब पूरा शहर डूबा है तब सारे लोग एक साथ यहां रास डांडिया कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंस भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी मां की आरती से किया गया।
सपना चैधरी के साथ आज पूरा शहर बारिश में भी देर रात तक रास डांडिया का आनंद लेता रहा। रास डांडिया में सपना चैधरी के साथ महिलाओं व बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों का सम्मान करते हुये सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं और देवी मां की कृपा से आज बारिश कम हो गई। हम हर साल रास डांडिया का आयोजन करते रहें।
उन्होंने प्रदेश शासन के गृह मंत्री का आभार जताया और कहा कि आज के रास डांडिया के भव्य शुभारंभ के अवसर पर दुर्ग से पहुंचे प्रदेश शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का मैं दिल से आभारी हूॅं जिन्होंने हमारे रास डांडिया के लिये बारिश में भी हम सब उत्साह बढ़ने के लिये यहां पहुंचे हैं।
लाकडाउन तथा कोविड-19 का जिक्र करते हुये प्रिंस भाटिया ने कहा कि भाईयो और मेरे साथियो हम सबकी मुलाकात इसी मैदान में 2019 में हुई थी। 2020 में कोवड-19 की वजह से हम लोगों ने इस आपदा के दौरान अपने कई लोगों को खोया और हमारे कई अपने भी हमसे बिछड़ गये। आज दो साल बाद हम सब फिर से इस रास डांडिया के मंच पर मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार शहर के लोगों में भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया में अपार उत्साह है। खासकर शहर में नवरात्रि पर्व पर बच्चे एवं महिलाऐं रास डांडिया के लिये इंतजार कर रहे थे। आज के इस अवसर पर बारिश के बीच में भी काफी संख्या में रास डांडिया करने के लिये महिलाऐं, बच्चे एवं युवा पहुंचे हैं। तीन दिनों तक हमारे शहर के लोग फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में एक पारिवारिक माहौल में रास डांडिया करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति के अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, मनजीत सिंह बग्गा, तथा मुकेश साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत, समीर अहमद, जावेद मेमन, मनीष अग्रवाल, रामा बघेल आदि मौजूद थे।

रास डांडिया के दूसरे दिन मातारानी की आरती के साथ ही प्रदेश शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधियों सहित बिलासपुर के नागरिक मातारानी के भक्ति गीतों पर जमकर थिरके। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मातारानी का जयकारा लगाते हुये प्रिंस भाटिया एवं उनके परिवार के द्वारा रास डांडिया के शानदार पवित्र आयोजन की तरीफ करते हुये कहा कि पूरे बिलासपुर में एक मंच के नीचे सब एक पारिवारिक वातावरण में पवित्र कार्यक्रम में एकत्र हुये हैं। भारत में त्यौहारों का उत्सव मनाया जाता है। नवरात्रि पर्व पर मातारानी के रास डांडिया में हम सब देवी मां को श्रृद्धा भक्ति के साथ याद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की संस्कृति को विश्व में अपनाया जा रहा है। दो साल कोरोना का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हम सब मिल नहीं पा रहे थे। विकास उपाध्याय ने यह भी कहा कि रायपुर की तर्ज पर प्रिंस भाटिया ने रास डांडिया का ऐतिहासिक आयोजन किया है। ऐसा लग रहा है वे रायपुर में खड़े हैं, राजधानी के बराबर इस आयोजन की विकास उपाध्याय ने तारीफ की।
इस अवसर पर पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रिंस भाटिया परिवार ने रास गरबा का आयोजन का हमारी परंपरा, हमारी संस्कृति गरबा को आगे बढ़ाया है और माता के चरणों में आज गरबा करने का अवसर भी मिला। माता की कृपा छत्तीसगढ़ में बनी रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, सभापति शेख नजरूद्दीन, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के कुल सचिव सुधीर शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेश दुबे, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, योग आयोग के सदस्य रविद्र सिंह ठाकुर, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सदस्य हर्षिता पाण्डेय, डीपीएस स्कूल के प्राचार्य जसपाल मथारू, पूर्व पार्षद रामाराव सहित शहर के लोगों ने माता की आरती के साथ रास डांडिया का आनंद लिया। आज दूसरे दिन मशहूर बालीवुड की कलाकार तथा कांटा लगा फेम की अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने भी फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में अपनी प्रस्तुति दी। शेफाली के साथ शहर के लोगों ने रास डांडिया किया। आज इशान खान, ट्विंकल साहू तथा शुभान हैदर के बालीवुड तथा गुजराती गरबा के गीतों पर सभी थिरके। देर रात तक लोगों ने रास डांडिया का आनंद लिया। इस अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया ने अतिथियों का सम्मान करते हुये उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा अतिथियों का आभार भी जताया। आज शहर के जनप्रतिनिधियों ने रास गरबा की धुन पर थिरके भी तथा फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में शहर के सबसे बड़े आयोजन की तारीफ की।
इस अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों का सम्मान करते हुये सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं उन्होंने यह भी कहा कि लाकडाउन तथा कोविड-19 का जिक्र करते हुये प्रिंस भाटिया ने कहा कि भाईयो और मेरे साथियो हम सबकी मुलाकात इसी मैदान में 2019 में हुई थी। 2020 में कोवड-19 की वजह से हम लोगों ने इस आपदा के दौरान अपने कई लोगों को खोया और हमारे कई अपने भी हमसे बिछड़ गये। आज दो साल बाद हम सब फिर से इस रास डांडिया के मंच पर मिल रहे हैं और सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
आज दूसरे दिन भी काफी संख्या में रास डांडिया करने के लिये महिलाऐं, बच्चे एवं युवा पहुंचे हैं। तीन दिनों तक हमारे शहर के लोग फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में एक पारिवारिक माहौल में रास डांडिया करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति के अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, मनजीत सिंह बग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समीर अहमद, जावेद मेमन, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे। रास डांडिया के अंतिम दिन पूरा शहर भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया में शामिल होने के लिये उमड़ पडा़ और माता रानी के भक्ति गीतों पर जमकर थिरका।

भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया के अंतिम दिन देश की मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री व बिग बास की विजेता, टीवी सीरियल फेम की श्वेता तिवारी ने अपनी मनमोहक अदाओं और नृत्य से बिलासपुर शहर का दिल जीत लिया। तीन दिन तक भाटिया फ्यूल्स के रास गरबा में पूरा शहर उमड़ा और बालीवुड तथा गुजराती गरबा के गीतों में महिलाऐं, बच्चे व युवाओं ने जमकर डांडिया खेला। शहर के जन प्रतिनिधि भी खुद को रोक नहीं पाये और रास गरबा भी किया। सभी ने प्रिंस भाटिया तथा आयोजन समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी।



