दमगढ़ ताईतिरनी में धुमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया। छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम जगराता से झुम उठे ग्रामवासी
कुई-कुकदुर -ग्राम पंचायत दमगढ़ के ताईतिरनी ग्राम में दशहरा उत्सव धुमधाम से मनाया गया।आसपास के कई ग्राम के ग्रामवासी वहां दशहरा मनाने इकट्ठा हुए थे खिलौने, हाटल, मनिहारी, जनरल किराना,पान दुकान इत्यादि दुकाने सजी थी।यहां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार 20 वर्ष से दुर्गा जी विराजित कर पूजा अर्चना की जाती है । 20 फीट का रावण बनाकर आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया। दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा प्रसिद्ध कलाकार संतोष धुर्वे टीम लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि सुधीर पांडेय सदस्य प्रदेश भाजपा छत्तीसगढ़ अधिवक्ता विशिष्ट अतिथि बहादुर लाल सोनी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ,रिद्धराम श्याम पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, काशीराम धुर्वे, परसराम यादव भाजपा कार्यकर्ता, समिति सदस्य अक्कल सिंह धुर्वे शिक्षक,मंशाराम बघेल शिक्षक,मुकेश बघेल स्वास्थ्य विभाग द्वारा माता जी का पूजा अर्चना कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर पांडेय द्वारा सभा को दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित कर सभा को संबोधित किया गया समिति के सदस्यों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सुधीर पांडेय के द्वारा समिति को 5000 रूपये, कृष्णा माठले द्वारा 5000 बहादुर सोनी द्वारा समिति को एक हजार नगद प्रदान किया गया।