स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा पांडातराई नगर के बाजार पारा स्थित गांधी चबूतरा में ध्वजारोहण किया गया,


@apnewsकवर्धा15अगस्त2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा पांडातराई नगर के बाजार पारा स्थित गांधी चबूतरा में ध्वजारोहण किया गया, उसके पश्चात नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा ध्वजारोहण कर गार्डन में वृक्षारोपण किया, नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पार्षद,एल्डरमेन,तथा वरिष्ठ कांग्रेसीयो के द्वारा पूरे नगर में ध्वजारोहण किया गया इसके बाद नगर पंचायत में कोविड-19 की विपदा में लोगों की सहायता एवं लॉकडाउन में जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र के द्वारा विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोजखान के द्वारा सम्मानित भी किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ,विधायक प्रतिनिधि जुगल पांडे ,उपाध्यक्ष संतोष गोयल, एल्डरमैन शौकत अली, पिल्लू कुंभकार, सभापति जसवीर सलूजा, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र डाहिरे ,मनोज गोयल,अस्सु अली, नंद पांडे ,पुष्कर लहँगीर, पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान,पुष्पेंद्र पटेल,झड़ीराम, अजय यादव,सीटू बंजारे,राजेश ठाकुर, जावेद खान, पन्ना पांडे, बाशित खान, रमाकांत चंद्रवंशी, अनुराग चंद्रवंशी, नीलकमल साहू,जतिन पटेल, ओमप्रकाश बर्वे,मुकेश पटेल,चंदू चंद्रवंशी, सज्जू खान, इस कार्यक्रम में पूरे NSUI कार्यकर्ता एवं नगर के लोग उपस्थित थे





