ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

हाई कमांन के बुलावे पर अर्जुन तिवारी पहुंचे दिल्ली,क्या नीलकंठ बदले जायेंगे ।

हाई कमांन के बुलावे पर अर्जुन तिवारी पहुंचे दिल्ली,क्या नीलकंठ बदले जायेंगे


पंडरिया / पंडरिया विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से घात प्रतिघात और अटकलों का बाजार गर्म है,उसमे आग मे घी का काम किया है बीते कल को दिग्गज कांग्रेसी नेता अर्जुन तिवारी के समर्थन मे पंडरिया मे एकत्रित एक हजार से भी ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कह दिया की अर्जुन तिवारी कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े और वर्तमान मे कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवार किसी भी हाल मे हमे बर्दास्त नहीं है।
पंडरिया के पुराने बस स्टैंड स्थित संजय लॉज के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के कोदवा गोडान, कामठी,किशुनगढ़,दुल्लापुर,महली, पंडरिया,नेऊर, कुई कुकदूर, पाढी,खैरझिटी, डबरी,कुंडा,पेंड्री, बघर्रा,रणवीरपुर,रणजीतपुर, गौर माटी, सहित विभिन्न इलाके के कांग्रेसी कार्यकर्ता हजारों की संख्या मे उपस्थित थे,सबका कहना था कि टिकट वितरण मे श्री तिवारी के साथ अन्याय हुआ है और उन्हे निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिये।पंडरिया मे हो रहे घटना क्रम से प्रदेश कांग्रेस का नजर बराबर लगा हुआ था,परिणाम ये हुआ कि कांग्रेस हाई कमांड ने अर्जुन को दिल्ली बुलवा लिया है।आज बुधवार को दोपहर तक श्री तिवारी दिल्ली पहुंचेंगे और उनकी मुलाक़ात कांग्रेस हाई कमांड द्वारा तय नेता के साथ होगी।
बताया जा रहा है कि पंडरिया से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी बेहद कमजोर माने जा रहे हैँ,अब जबकी भाजपा ने पूर्वमुख्यमंत्री रमन सिंह की भांजी उद्योग पति श्रीमती भावना वोहरा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है ऐसे मे माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी को बदलकर अब कांग्रेस के दिग्गज व बेहद लोकप्रिय नेता श्री अर्जुन तिवारी को प्रत्याशी बना सकता है।
पांडा तराई मे आज अर्जुन तिवारी द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्थगित कर गुरुवार को दोपहर 2 रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page