पिपरिया में आयोजित राजिम जयंती भव्य कलश यात्रा के साथ शपथ ग्रहण समारोह व रंगारंग कार्यक्रम गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में सम्पन्न
कवर्धा : नगर पँचायत पिपरिया में रविवार को तहसील साहू संघ कवर्धा के द्वारा आयोजित राजिम जयंती एवम नवनिर्वाचित प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह से पहले भव्य कलश यात्रा निकाला गया कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से होते हुए पूरा नगर भ्रमण करके पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर कलश यात्रा सम्पन्न हुआ ।
कलश यात्रा ततपश्चात कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अथितियों का स्वागत समाज के विभिन्न लोगों के द्वारा हार-फूल से स्वागत किया गया।
समाज की कुरीतियों को दूर कर,समाज को संस्कार बनाना वही बेटियां की सुरक्षा हमारी सुरक्षा की बात कही:-ताम्रध्वज साहू
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज व्याप्त कुरीतियों को दूर करके समाज को संस्कारवान बनाने की बात कही वही बेटियों की सुरक्षा मुद्दों पर ताम्रध्वज साहू ने बड़ी बात कही उनका कहना है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ साथ उसमे कुछ शब्द जोड़ने लायक है जिसे जोड़कर नया आयाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,बेटियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी इस शब्द को जोड़ने की बात गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही।
तहसील साहू संघ कवर्धा के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल का नाम कर्मा अस्पताल करने की मांग रखी
राजिम जयंती कार्यक्रम में तहसील साहू संघ कवर्धा के पदाधिकारी एवं समाज के लोगो ने जिला अस्पताल का नामकरण कर कर्मा अस्पताल करने की मांग कहि जिस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आवेदन को मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा कर जिला अस्पताल का नाम कर्मा अस्पताल करने की मांग को स्वीकार किया।इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री मा.ताम्रध्वज साहू व इस राजिम जयंती कार्यक्रम के अध्यक्षता मा. डॉ सियाराम साहू कार्यकारिणी अध्य्क्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, विशिष्ट अतिथि सांसद बिलासपुर अरुण साव,शांतनु साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर, तोखन साहू पूर्व संसदीय सचिव, अशोक साहू पूर्व विधायक, सनत साहू बंटी प्रदेश महामंत्री,रमेश साहू प्रमुख सलाहकार,विष्णु साहू प्रदेश महामंत्री, अमित साहू भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष, गोपाल साहू ,घनश्याम साहू,घुरवाराम साहू,ईश्वर साहू,मानसिंह साहू,चतुर साहू, रानू साहू,डॉ खेमराज साहू, जिला अध्यक्ष शीतल साहू ,जिला महामंत्री बालाराम साहू, सीताराम साहू,रामकृष्ण साहू,बीरेंद्र साहू,पुष्पाहोरी साहू,सावित्री साहू,उदे राम साहू,धरमराज साहू,अयोध्या साहू,शिवकुमार साहू,भोला साहू,जवाहर साहू,गजपाल साहू,डॉ परर्स साहू,पतिराम साहू,सावित्री साहू,कौशल साहू,उत्तम साहू परसराम साहू,रमेश साहू,गिरवर साहू,झगराम साहू,रजपाल साहू,सुग्रीव साहू,लालचंद साहू,सरस्वतीरामचरण साहू,टिकेश्वरीजल्लू साहू, राधेश्याम साहू,श्रवण साहू,कृष्णा साहू,अनन्त साहू,चोवराम साहू,राजकुमारी साहू,डॉ विनय साहू,हरीश साहू,पार्षद सुनील साहू,पार्षद शत्रुघ्न साहू ,पार्षद सुंदर साहू,किशन साहू,पार्षद लोकेश साहू,इन सबकी गरिमामयी उपस्थित और बड़ी संख्या में आस पास के लोगो ने भीड़ बढ़ाकर में राजिम जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम के आयोजक तहसील साहू संघ कवर्धा गिरवर साहू अध्यक्ष, महामंत्री रामलाल साहू ,महामंत्री जयराम साहू योगदत्त साहू मीडिया प्रभारी युवा साहू संघ,किशन साहू,दुर्गा साहू,तुकाराम साहू दिलीप साहू एवम समस्त परिक्षेत्रिय साहू संघ कवर्धा की अहम भूमिका में कार्यक्रम आज नगर पंचायत पिपरिया में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के पश्चात सोनहा माटी का कार्यक्रम रात को नगर पंचायत पिपरिया के लोगो के लिए आयोजित किया गया लोगो ने भरपुर कार्यक्रम का मजा लिया।