नीलू चंद्रवंशी कारखना के MD द्वारा 150 मजदूर साथियों को काम पर लेने के आस्वासन के बाद कारखना के MD और नीलू चन्द्रवंशी द्वारा रात 12:30 पर जूस पिलाकर भूख हड़ताल ख़त्म करवाया गया।
@apnews कवर्धा पंडरिया :पंडरिया कारखाना में हड़ताल मजदूर साथियो की मांग पूरी।
नीलू चंद्रवंशी कारखना के MD द्वारा 150 मजदूर साथियों को काम पर लेने के आस्वासन के बाद कारखना के MD और नीलू चन्द्रवंशी द्वारा रात 12:30 पर जूस पिलाकर भूख हड़ताल ख़त्म करवाया गया।
पंडरिया:- शक्कर कारखाना पंडरिया के श्रमिकों ने अपनी रोजगार के मांग को लेकर अनिष्चित कालीन आमरानंशन भूख हड़ताल पर, मेंन रोड परसवार (पंडरिया) में बैठे थे जिसको जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी एवं शक्कर कारखाना के MD श्री सतीश पाटले ने श्रमिकों को समझाइश देकर, उनकी मांगों को पूरा करते हुए आज रात को 12.30 बजे अमरांशन, अनिष्चित कालिंन भूख हड़ताल में बैठे श्रमिकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को तोड़वाया गया, कारखाना के श्रमिक यूनियन ने पहले भी 6 सूत्रीय मांग को लेकर धरना आंदोलन किये थे इस सत्र के शक्कर मिल के प्रारम्भ होते ही बहुत सारे मजदूरों ने हमको काम मे नही बुलायेगा की आशंका में भूख हड़ताल आंदोलन में बैठे थे मांग पूरा नही होने की स्तिथि में और उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए थे जिसको जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने रात को श्रमिको के आन्दोल स्थल पर पहुँच कर श्रमिकों से और प्रशासन से बातचीत कर औऱ शक्कर कारखाना के MD को भी आंदोलन स्थल पर बुलाकर, बातचीत कर समझौता बनाकर 150 श्रमिकों को और कल से काम मे बुलाया जायेगा आश्वसन देकर हड़ताल को खत्म आज 12.30 बजे को कराया गया, सभी श्रमिक अपनी मांग पूरा होने पर अपने अपने घर चले गए।