थाना खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही। घर अंदर घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक 12/09/2024
👉आरोपी रामजी बेरवंशी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।
—000—
प्रार्थीया उम्र 30 वर्ष ने दिनांक 09/09/2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08/09/2024 को रात्रि करीब 11.00 बजे पीड़िता अपने बच्चों व बुढा ससुर के साथ घर मे थी कि रामजी बेरवंशी घर का दरवाजा का सांकल खोल कर अंदर घुसकर बदनाम करने के नियत से प्रार्थिया के हाथ बाह छूकर एवं सीना कमर को पकड़कर छेड़खानी किया है कि रिर्पोट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 354/2024 धारा 74, 333 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के द्वारा मामला महिला से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में आवश्यक विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी रामजी बेरवंशी पिता नरेश बेरवंसी उम्र 35 वर्ष निवासी घोटिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी रामजी बेरवंशी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 12/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उनि बिलकिस बेगम , आर.विष्णु सिंह , आर. मनी वर्मा , म.आर. तीजन डहरिया की महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।